हर व्यक्ति अपने अपनों को बहुत सारा प्यार करता है। उनकी ख़ुशी के लिए हम कुछ भी करने को तैयार हो जाते है। माता-पिता के लिए हमारे दिल में बहुत बड़ी जगह होती है। हम अपनी परेशानियों में उन्हें कम समय दे पाते है। परन्तु ऐसा नहीं है कि हमारे जीवन में उनके लिए महत्व नहीं है।
कुछ लाइन आपको देने जा रहा हूँ। मुझे भरोषा है कि इन लाइन को पढ़ने के बाद आप खुद को महसूस कर पाएंगे। हम अपने पिता से बहुत कुछ कहना चाहते है। परन्तु नहीं कह पाते। काश कोई उन्हें बता दे कि उनका बेटा उन्हें बहुत चाहता है।
पापा याद तुम्हारी आती है
आँखे मेरी नम कर जाती है
जब रिजल्ट मेरा आना होता
परेशान आप हो जाते थे
अच्छे नम्बर आने पर
फोन कर करके सबको बताते थे
वो घोडा बनना, वो जोकर बनना
बच्चो से कुछ ज्यादा, बच्चा बनना
एक फ्लैशबैक सी चल जाती है
पापा याद तुम्हारी जब आती है
आँखे नम मेरी कर जाती है
एक बार फिर आ जाओ पापा, फिर से घोडा बन जाओ पापा
स्कूल का बस्ता फिर दे दो, ये यौवन लेकर फिर बचपन दे दो
मैं सच में अब बड़ा साहब हो गया हूँ, तू से अब आप हो गया हूँ
बहुत तन्हा बड़ा अकेला एक बार फिर आ जाओ पापा
देखो आज सबकुछ मेरे पास है
हर ख़ुशी है हर एहसास है
अगर नहीं हो तो आप नहीं हो
बिना आपके कुछ नहीं भाता है
आपका घोडा बनना वो जोकर बनना
सच कहुँ तो बहुत याद आता है
मेरी आँखे नम कर जाता है।
कुछ लाइन आपको देने जा रहा हूँ। मुझे भरोषा है कि इन लाइन को पढ़ने के बाद आप खुद को महसूस कर पाएंगे। हम अपने पिता से बहुत कुछ कहना चाहते है। परन्तु नहीं कह पाते। काश कोई उन्हें बता दे कि उनका बेटा उन्हें बहुत चाहता है।
कुछ शब्द पिता के लिए, मैं कभी बोल ना पाया-
पापा याद तुम्हारी आती है
आँखे मेरी नम कर जाती है
जब रिजल्ट मेरा आना होता
परेशान आप हो जाते थे
अच्छे नम्बर आने पर
फोन कर करके सबको बताते थे
वो घोडा बनना, वो जोकर बनना
बच्चो से कुछ ज्यादा, बच्चा बनना
एक फ्लैशबैक सी चल जाती है
पापा याद तुम्हारी जब आती है
आँखे नम मेरी कर जाती है
एक बार फिर आ जाओ पापा, फिर से घोडा बन जाओ पापा
स्कूल का बस्ता फिर दे दो, ये यौवन लेकर फिर बचपन दे दो
मैं सच में अब बड़ा साहब हो गया हूँ, तू से अब आप हो गया हूँ
बहुत तन्हा बड़ा अकेला एक बार फिर आ जाओ पापा
देखो आज सबकुछ मेरे पास है
हर ख़ुशी है हर एहसास है
अगर नहीं हो तो आप नहीं हो
बिना आपके कुछ नहीं भाता है
आपका घोडा बनना वो जोकर बनना
सच कहुँ तो बहुत याद आता है
मेरी आँखे नम कर जाता है।
क्या माता पिता को याद करने के लिए हमें किसी मदर डे और फादर डे की जरुरत है। हम तो हर दिन की शुरुआत ही माता पिता के आशीर्वाद से करते है। आइये सभी दोस्तों को उनके माता पिता का एहसास कराये।
यदि आप अपने माता-पिता को वास्तव में प्यार करते हो। यदि वास्तव में आपका दिल उनके एहसानो को मानता है। तो सिर्फ दस दोस्तों को भी इसका एहसास कराओ। इस मैसेज को शेयर करो।
आओ अपना नया भारत बनाते है।